यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट : सीएसडी सहारा अकादमी की जीत में चमके जय प्रकाश


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जयप्रकाश गुप्ता (4 विकेट, 24 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी (बक्शी का तालाब) ने डॉ यशपाल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एसआरके कॉलेज मेदान पर हुए लीग मैच में केवीएस क्रिकेट क्लब को सात विकेट से करारी मात दी।
केवीएस क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.4 ओवर में 93 रन पर आल आउट हो गयी। टीम से सलामी बल्लेबाज मुनेन्द्र वर्मा ने 20 रन और ऋषभ वर्मा ने 24 रन जोड़े। रुद्रवीर गुप्ता और मोहम्मद रहमान ने 13-13 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नहीं कर सके। 
सीएसडी सहारा अकादमी से जय प्रकाश ने 4.4 ओवर में एक मेडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट झटके। सूर्यांश रॉय को तीन और गौरव मिश्रा को दो विकेट मिले।
जवाब में सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने 17.6 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम से सलामी बल्लेबाज सूर्यांश रॉय (19) और करन शुक्ला (नाबाद 21) के बाद जय प्रकाश ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। ब्रहमदत्त ने 15 रन जोड़े। केवीएस क्लब से अमृत दीक्षित ने दो विकेट झटके।

Comments